मिशन समर्थ के तहत 5 दिव्यांग बच्चों की सफल सर्जरी, अब तक 10 बच्चों का ऑपरेशन हुआ
वर्तमान भारत, सेंट्रल डेस्क
जौनपुर, जिलाधिकारी/अध्यक्ष रेडक्रास सोसाइटी श्री रविंद्र कुमार मांदड़ द्वारा शुरू किए गए “मिशन समर्थ” के तहत दिव्यांग बच्चों की करेक्टिव सर्जरी का अभियान जोरों पर चल रहा है।
शनिवार को जनपद में रूही यादव (बरसठी), ट्विंकल (रामपुर), अंजलि (रामनगर), आकाश पटेल (बरसठी) और हनीष गौतम (बरसठी) नामक पांच दिव्यांग बच्चों का सफल ऑपरेशन एसआरएस हॉस्पिटल में आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. अभय सिंह द्वारा किया गया।
आज इन बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
इसके साथ ही, जनपद में अब तक 10 गरीब दिव्यांग बच्चों की सफल सर्जरी की जा चुकी है।
जिलाधिकारी ने बच्चों का हाल जाना
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार मांदड़ और रेडक्रास टीम ने आज अस्पताल पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उन्हें बुके, चॉकलेट और फल भी दिए।
जिलाधिकारी ने बच्चों के अभिभावकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, उनके बच्चे बहुत जल्द ही सामान्य जीवन जीने लगेंगे।
कार्यक्रम के बारे में जानकारी
यह कार्यक्रम 3 से 10 वर्ष तक की उम्र के उन बच्चों के लिए चलाया जा रहा है जो पैरों या हाथों से विकलांग हैं।
इसमें जनपद रेडक्रॉस सोसाइटी, बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहयोग कर रहे हैं।
इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले
इस अवसर पर सचिव रेडक्रास डॉ. मनोज वत्स, जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.बी. सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपक चौबे, प्रकांत दुबे, हर्ष सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।