सिवान की बेटियो ने पटना में बल्ला और गेंद से दिखाया अपना दमखम।
डीवीएम पब्लिक स्कूल सिवान की छात्रा है नित्या औरजूली
सिवान संवाददाता । शहर के कंधवारा ढाला स्थित डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली दो सगी बहनें जुली और नित्या ने क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल सहित पूरे जिले का नाम रौशन किया है।
नित्या डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा है जबकि जुली कक्षा छठवीं में पढ़ती है।
बताते चले की पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे अटल बिहारी भाजपेयी स्मृति महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने सिवान की दो बेटियां नित्या और जुली पहुंची थी जहां नित्या और जुली ने बल्ले और गेंद दोनो से बेहतर प्रदर्शन करते हुए आयोजन समिति का मन मोह लिया। नित्या ने नाबाद 41 रनो की पारी खेला जबकि जुली का प्रदर्शन भी काबिलेतारिफ रहा।
दोनो बेटियो के बेहतर प्रदर्शन की खबर मिलते ही स्कूल परिसर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। स्कूल के प्रधानाचार्य डा. अभिषेक शुक्ला ने दोनो बेटियो को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। डॉ. शुक्ला ने कहां की आज डी.वी.एम. परिवार के लिए काफी हर्ष का दिन है। इस स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखा रहे है। उन्होंने बताया की पिछले साल की दशवी बोर्ड परीक्षा में हमारे बच्चो ने पूरे सिवान में दूसरा स्थान लाकर हमे गौरवान्वित किया। हमारे बच्चे चाहे खेलकूद हो,प्रतियोगी परीक्षा हो या अन्य किसी भी तरह की परीक्षा में परचम लहराने में दम रखते है।
नित्या और जुली दोनो बहने मूलरूप से सिवान के सिधवाल गांव की रहने वाली है जिनके पिता श्री सुरेन्द्र कुशवाहा सिवान के डीएवी कालेज में क्लर्क के पद पर कार्यरत है।