सिवान जिले के नौतन प्रखंड के लकड़ी व्यवसाई श्याम किशोर प्रसाद सिंह के पुत्र शोभित श्रीवास्तव ने बिहार लोक सेवा आयोग के 66वीं संयुक्त परीक्षा में 155वा स्थान लाकर पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया है।
शोभित को प्रोबेशन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है । शोभित के माता पिता बताते है की शोभित को बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी रुची था। वह पढ़ाई और खेल कूद में हमेशा अव्वल स्थान प्राप्त करते रहे है।
शोभित की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी शताब्दी पब्लिक स्कूल सिवान से हुई। डीएवी से सिवान से 91% अंको के साथ मैट्रिक पास करने के बाद वह विवेकानंद दिल्ली से 92 प्रतिशत अंको के साथ बारहवीं की परीक्षा पास किए। इसके बाद उन्होंने आईआईटी जेईई की भी परीक्षा पास करते हुए आईएसएम धनबाद से बीटेक की डिग्री हासिल किए।
शोभित हमेशा प्रशासनिक सेवा के तरफ जाने के लिए बेचैन रहते थे और इसी कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और एसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण होकर छत्तीसगढ़ में सब डिविजनल ऑफिसर के पद पर कार्यरत रहे। अंततोगत्वा उन्होंने बिहार लोक सेवा आयोग की 66वी संयुक्त परीक्षा पास कर पूरे जिले का नाम रौशन कर दिया।