ए.वी.एम.पब्लिक स्कूल में किया गया झंडोतोलन
बच्चो द्वारा प्रस्तुत किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम
सिवान जिले की ए.वी.एम. पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। पहले ध्वजारोहण हुआ, उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई। इस दौरान स्कूल के संचालक मिथिलेश उपाध्याय द्वारा सबसे पहले संस्था में ध्वजारोहण किया गया। स्कूल प्राचार्य एवम् स्कूल स्टाफ ने भी तिरंगे को सलामी दी। तत्पश्चात बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ जो कई घंटो तक चला । बच्चो द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे अभिभावक भाव विभोर होते रहे ।
प्राचार्य मिथिलेश उपाध्याय ने अपने भाषण में शहीदों को याद करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चो से अपील किया की इन शहीदों की जीवन से हमे शिक्षा लेनी चाहिए और इन्ही की तरह जीवन को देश की सेवा के लिए समर्पित कर देनी चाहिए।