दूध की जगह बियर की बोतलें देख चकराई पुलिस,जानिए कहां से आई खेप
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
पूर्णिया,शराबबंदी वाले बिहार में नशे के धंधेबाज अपना कारोबार चलाने की नई-नई तरकीब ढूंढने में माहिर हैं। पूर्णिया में तो हद ही हो गई। शराब कारोबारियों ने शराब तस्करी का ऐसा तरीका निकाला, जिससे पुलिस को भनक तक न लग सके।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान में पुलिस ने सुधा मिल्क वैन कंटेनर से भारी मात्रा बीयर बरामद की है। सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार के अगुवाई में कसबा पुलिस को यह सफलता मिली है।
कसबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के एनएच 57 के लीची बगान के समीप वाहन जांच अभियान चलाकर सुधा मिल्क वैन कंटेनर से 1182 लीटर बियर को जब्त किया है। हालांकि, शराब तस्कर और वैन का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए।
कसबा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से विदेशी शराब की एक बड़ी खेप कसबा की ओर आ रही है। गुप्त सूचना के आधार पर कसबा पुलिस द्वारा एनएच 57 के लीची बगान व रिलायंस पेट्रोल पंप के बीच सघन चेकिंग अभियान शुरू किया।
इसी दौरान गुलाबबाग की ओर से आ रही सुधा मिल्क वैन कंटेनर नंबर बीआर 06 जी ए 7864 के चालक ने पुलिस चेकिंग को देखकर वैन को सड़क किनारे रोक दिया। फिर गाड़ी छोड़कर अपने साथी के साथ फरार हो गया। पुलिस ने जब वैन की जांच की तो गाड़ी में 48 प्लास्टिक मिल्क ट्रे मिले। सभी खाली थे। वहीं, मिल्ट ट्रे के पीछे भारी मात्रा में शराब से भरे कार्टून रखे थे।