पडौली में मंदिर बनकर तैयार,महायज्ञ की तैयारी अंतिम रूप में।
यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में है काफी उत्सुकता।

सिवान जिले के हसनपुरा प्रखंड के पडौली गांव में प्राण प्रतिष्ठात्मक सह शतचंडी महायज्ञ की तैयारी शुरू हो गई है। इस क्रम में प्रखंड के पड़ौली गाँव मे नवनिर्मित ग्राम महायज्ञ को लेकर स्थल पर यज्ञ मंडप का निर्माण कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। गत 20 मई को यज्ञाचार्य पंडित श्री संतोष दुबे द्वारा यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया गया था। भूमि पूजन का कार्य पूज्य मुरारी दास महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुआ था।
पडौली गाँव के गया पटेल द्वारा मुख्य यजमान के रूप में भूमि पूजन सम्पन्न कराया था। यह प्राण प्रतिष्ठात्मक चंडी महायज्ञ का शुभारंभ आगामी 7 जून को होगा और 13 मई 2023 तक चलेगा। यज्ञ को सम्पन्न कराने को लेकर वैष्णव संप्रदाय के संत मुरारी दास त्यागी उपस्थित होकर ग्रामीणों के बीच माँ भगवती की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। यज्ञ में इनके साथ कई और संत महात्मा भी उपस्थित रहकर यज्ञ संपन्न कराने में सहयोग करेंगे।