सिवान। सिवान के हसनपुरा प्रखंड अंतर्गत पडौली में पिछले कई सालों से खराब हुए राजकीय नलकूप को आज चालू किया गया। किसानों की सिंचाई में असुविधा न हो सके इसके लिए पडौली गांव में बिहार सरकार द्वारा दो राजकीय नलकूप लगाया गया। लगने के कुछ दिनों बाद ही इसके मशीन में खराबी आ जाने के कारण ये बंद पड़ा था। देखरेख में कमी के कारण चोरों द्वारा ताला तोड़कर मशीन में लगे सभी पार्ट पुर्जे चुरा लिया गया । तब से आज तक लगभग 10 सालो के लंबी इंतजार के बाद एक बार फिर विभाग द्वारा मशीन को पुनः मरम्मत कर चालू कर दिया गया है।
मशीन के चालू होने की खबर पूरे गांव के किसानों को तुरंत मिली जिसके बाद किसान काफी खुश हो रहे है। बता दे की पडौली में सैकड़ों एकड़ जमीन पर किसानों द्वारा खेती किया जाता है। इस गांव में रहने वाले सत प्रतिशत लोगो का मुख्य पेशा खेती है। जबकि यहां सिंचाई के लिए मुख्य रूप से किसानों को नहर के पानी का इंतजार करना पड़ता है। समय से नहर पानी नही आने पर किसान को मोटर पंप का इस्तेमाल करना पड़ता है जो काफी खर्चीला हो जाता है। हालाकि सरकार द्वारा इस गांव के चवर में हर बोरवेल तक बिजली का खंभा लगाया गया है लेकिन बिजली विभाग की उदासीनता के कारण आज तक उसपर तार नही लग पाया जिसके कारण यह सिर्फ कागजी खानापूर्ति बन कर रह गया है।