कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
गोपालगंज: गोपालगंज पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के कुख्यात शराब माफिया बबलू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। बबलू यादव पर गोपालगंज के विभिन्न थानों में दर्जनों अपराधिक मामले हैं, जिनमें शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट, और अन्य गंभीर अपराध शामिल हैं।
गोपनीय सूचना के आधार पर, जादोपुर पुलिस ने बबलू यादव को शहर के बंजारी मोड़ से गिरफ्तार किया। इस सफलता की जानकारी देते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को लंबे समय से बबलू यादव की तालाश थी। बबलू यादव का गिरफ्तारी शराब माफिया के खिलाफ चल रही पुलिस की मुहिम में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बबलू यादव पर पहले से ही कई मामलों में वारंट जारी थे। उसकी गिरफ्तारी से गोपालगंज में शराब तस्करी के मामलों में कमी आने की उम्मीद है। पुलिस की टीम अब बबलू यादव से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि इससे जिले में अपराध दर में कमी आएगी और शांति व्यवस्था बहाल होगी। गोपालगंज पुलिस की इस सफलता को लेकर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।