MBA छात्रा अपहरण मामला: गुत्थी में उलझी CID, अब सोशल मीडिया अकाउंट पर कर रही फोकस
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बीते साल 12 दिसंबर को एमबीए की छात्रा के अपहरण के मामले में पुलिस अभी भी कुछ खास हासिल नहीं कर पाई है। इस मामले की जांच अब सीआइडी कर रही है। सीआइडी ने अब इस मामले में सोशल मीडिया पर बनाए गए खातों पर फोकस किया है।
सीआइडी की टीम ने छात्रा के मोबाइल फोन और टैबलेट को जब्त कर लिया है। इन डिवाइस की जांच कर रही सीआइडी टीम को पता चला है कि छात्रा ने हाल ही में कुछ नए सोशल मीडिया अकाउंट बनाए थे। इन अकाउंट पर छात्रा ने अपनी पहचान और जानकारी शेयर की थी।
सीआइडी टीम इन अकाउंट से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है। टीम को उम्मीद है कि इन अकाउंट से जुड़े लोगों से पूछताछ के बाद कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं।
सीआइडी ने कोर्ट से छात्रा के आधार कार्ड की जानकारी निकालने की अनुमति भी मांगी थी। हालांकि कोर्ट ने इस अनुमति को खारिज कर दिया।
सीआइडी की टीम जल्द ही इस मामले में कुछ अहम खुलासे कर सकती है।
क्या है मामला?
पिछले साल 12 दिसंबर को मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एमबीए की छात्रा अपने नाना के घर से कॉलेज के लिए निकली थी। वह कॉलेज नहीं पहुंची और उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला। छात्रा के नाना ने सदर थाने में अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी।
मामले की जांच शुरुआत में पुलिस कर रही थी। हालांकि, पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली। इसके बाद मामले की जांच सीआइडी को सौंप दी गई।
सीआइडी ने मामले की जांच में कई लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि, अभी तक पुलिस को छात्रा का पता नहीं चल पाया है।