शरद पवार को धमकी देने वाला शख्स पटना से हुआ गिरफ्तार
वर्तमान भारत,स्टेट डेस्क
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष शरद पवार के मुंबई स्थित सिल्वर ओक आवास पर लगातार फोन कर असभ्य भाषा का उपयोग और वहां मौजूद सिपाही को गोली मारने की धमकी देने वाले आरोपित एन सोनी को जक्कनपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। मुंबई पुलिस ने जक्कनपुर थाना पुलिस की मदद से उसे करबिगहिया स्थित एक लाज से दबोच लिया। उसके पास से मोबाइल भी बरामद हुआ, जिससे वह धमकी दे रहा था। मुंबई पुलिस उसे साथ लेकर चली गई।
बताया जा रहा है कि आरोपित सोनी मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद का रहने वाला है, लेकिन पूरा परिवार पुणे में शिफ्ट हो गया था। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि मुंबई पुलिस यहां आयी थी और आरोपित को साथ ले गई। आरोप है कि वह पवार के आवास पर तीन चार माह से फोन कर रहा था। इस दौरान असभ्य भाषा का उपयोग करता था। यहां तक की वहां तैनात सिपाही को भी धमकी देता था कि मुंबई आकर देसी कट्टे से उड़ा देंगे।