अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस:डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल कंधवारा में धूमधाम से मनाया गया विश्व योग दिवस
वर्तमान भारत, सीवान
सिवान,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के अवसर पर डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल कंधवारा के खेल मैदान में विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभिषेक शुक्ला के उपस्थिति में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से विविध योग क्रियाओं का अभ्यास किया। इस दौरान विद्यालय के खेल शिक्षक चंदन कुमार , हिंदी की शिक्षिका श्रीमती कुमारी वृति अंग्रेजी के शिक्षक श्री राजू कुमार के नेतृत्व में विविध योग आसनों जैसे-पदमासन, वज्रासन, तड़ासान,वृक्षासन,नौकासन,हलासन, भुजंगासन, सूर्यनमस्कार, कपालभाति प्राणायाम तथा अनुलोम-विलोम प्राणायाम का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक श्री चंदन कुमार ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी शिक्षकों को योग से होने वाले फायदों से अवगत कराया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभिषेक शुक्ला ने डी.वी.एम. पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षको सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य गणों को संबोधित करते हुए नियमित योग करने हेतु प्रेरित किया एवम मानसिक तथा शारीरिक रुप से स्वस्थ रहने की शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अभिषेक सिंह, सुमन सिंह,रिंकू कुमारी,सरोज पाठक , रूपम पाण्डेय,राजन कुमार,नितेश चतुर्वेदी सहित, समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ ने योगाभ्यास में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।