रक्सौल में भव्य शोभायात्रा: राधाष्टमी के अवसर पर महिलाओं ने किया नृत्य, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
रक्सौल: राधाष्टमी के पावन अवसर पर बुधवार शाम रक्सौल की धरती पर भक्तिभाव से ओत-प्रोत एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शहर की सड़कों पर महिलाओं और श्रद्धालुओं ने राधा रानी के भजनों पर भाव-विभोर होकर नृत्य किया, मानो वृंदावन की छटा सजीव हो उठी हो। यह शोभायात्रा कोइरीया टोला सभ्यतानगर से प्रारंभ हुई और मेन रोड होते हुए बाटा चौक पहुंचकर पुनः सभ्यतानगर में समाप्त हुई।
इस शोभायात्रा का आयोजन महिला समाजसेवी नेत्री पूर्णिमा भारती के नेतृत्व में किया गया, जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। महिलाएं पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी, सोलह श्रृंगार के साथ राधा रानी के भजनों पर नृत्य करती नजर आईं। उनके नृत्य और उत्साह ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालु, चाहे वह पुरुष हों या महिलाएं, राधा रानी की भक्ति में पूरी तरह से डूबे नजर आ रहे थे। इस अवसर पर आरती कुमारी, पायल कुमारी, रागिनी कुमारी, प्रिया शर्मा, खुशबू कुमारी, राधा कुमारी, सुनीता कुमारी, सीमा कुमारी, नंदनी कुमारी, राजकुमारी देवी, और सीता देवी सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रहीं।
राधाष्टमी के इस उल्लासपूर्ण आयोजन ने पूरे रक्सौल शहर को भक्तिमय बना दिया, और श्रद्धालुओं के बीच उत्साह और श्रद्धा का संचार हुआ।