सीवान में फाइनेंस कर्मी की गोली मारकर हत्या
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहबाजगंज के समीप गुरुवार की शाम अपराधियों ने बाइक लूट के दौरान फाइनेंस के एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सहबाजगंज निवासी रवि कुमार (28) के रूप में हुई है।
घटना के अनुसार, रवि कुमार अपने घर से बाइक से किसी काम से जा रहे थे। इसी दौरान सहबाजगंज के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें रोककर बाइक लूटने का प्रयास किया। रवि कुमार ने लूट का विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रवि कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना स्थल से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, हेलमेट सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मृतक रवि कुमार के परिजनों ने बताया कि वह एक फाइनेंस कंपनी में कर्मी थे। वह अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य थे। उनकी हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।