आज सिवान के कंधवारा स्थित डी. वी. एम. पब्लिक स्कूल सिवान में आजादी के 77वा वर्ष पूरा करने पर बड़े धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस को मनाया गया।
सबसे पहले स्कूल के चेयरमैन श्री चंद्रशेखर सिंह के द्वारा झंडोतोलन का कार्य किया गया। तत्पश्चात स्कूल के प्राचार्य डॉ अभिषेक शुक्ला,स्कूल के निदेशक श्री अरूण कुमार एवं स्कूल के चेयरमैन श्री चंद्रशेखर सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विद्यार्थियों के द्वारा देश प्रेम से ओत प्रोत रंगारंग कार्यक्रमों जैसे नाटक,भांगड़ा,एकल गीत,देशभक्ति कविता आदि की मनमोहक प्रस्तुति की गई। कक्षा 10 वी के छात्रों द्वारा शहीदों की अमर कहानी के रूप में एक नाटक प्रस्तुत किया जिसे देखकर दर्शको की आंखे डबडबा गई।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे माध्यमिक शिक्षक संघ सिवान के अध्यक्ष श्री वागेंद्रनाथ पाठक ने विद्यार्थियों को अमर शहीदों के वलिदान को याद करते हुए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर पूरे कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षक अभिषेक सिंह एवम शिक्षिका रिंकू कुमारी अपना अहम भूमिका निभाया। कार्यक्रम के दौरान सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के साथ साथ श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह वरीय अधिवक्ता सिवान, श्री जे के झा प्राचार्य गयादास उच्च विद्यालय सिवान ,मुन्ना जी अधिवक्ता सिवान,दीपक जी इत्यादि गणमान्य उपस्थित रहे