ट्रेन का टिकट नहीं मिला इसलिए बस पकड़ी, एक ही परिवार कॆ 6 की मौत
ट्रेन का टिकट नहीं मिला इसलिए बस पकड़ी,एक ही परिवार के 6 की मौत
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
मोतिहारी:आगरा-दिल्ली एक्सप्रेस पर हुई नमस्ते बिहार बस दुर्घटना में मोतिहारी के एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 2 लोग घायल हैं। सभी फेनहारा थाना इलाके के फेनहारा पूर्वी के रहनेवाले हैं। सभी लोग सबीर मास्टर के परिवार के थे।मरने वाले सभी लोग मेरठ में मजदूरी करते थे। इन्होंने कल दोपहर 1 बजे के करीब शिवहर से चली बस पकड़ी थी। बताया जा रहा है कि सभी लोगों ने ट्रेन का टिकट कटाने की भी कोशिश की थी, लेकिन वो नहीं मिला। जानकारी मिलते ही परिवार के अन्य लोग घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।फेनहारा में फिलहाल गम का माहौल है। मरनेवालों की पहचान इलियास (35), उसकी पत्नी कमरूनेशा (30), अशफाक (45), उसकी पत्नी मुनचुन खातून (38), इनके दो बच्चे गुलनाज (13) और सोहैल (3) के तौर पर हुई है। अशफाक के दो बेटे दिलशाद और साहिल घायल हैं। इलियास और अशफाक सगे भाई थे।_
मां ने कहा-महीना भर पहले आए थे घर
_घर पर बिलखती इनकी मां राबेया खातुन ने बताया कि सभी लोग एक महीना पहले घर आए थे। कल सुबह साढ़े 10 बजे गए हैं। आज सुबह 5 बजे जानकारी मिला है। मेरा एक पोता उनके साथ था। वही बताते हुए रोने लगा। 8 लोग गए थे। 2 बच्चे घायल हैं। उनमें से एक दिलशाद से बात हुई है।इधर जानकारी मिलने पर फेनहारा थानाध्यक्ष सुषमा कुमारी भी परिवार के पास पहुंची हैं। फेनहारा के बीडीओ रमेश सिंह भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने एक ही परिवार के 6 लोगों के मौत की बात कही है। साथ ही इजोर बारा के लोगों की भी जान जाने की बात सामने आई है।
बगल के गांव के भी 3 घायल
इसी हादसे में बगल के गांव इजोर बारा के भी 3 लोग घायल हैं। यहां के फूल मोहम्मद का दोनों पैर कट गया है। उसने ही कॉल कर परिवार को हादसे की जानकारी दी थी। हालांकि बाद में उसका मोबाइल स्वीच ऑफ हो गया है। इसी गांव के 2 और लोग भी उनके साथ थे। फिलहाल सभी हादसे की जानकारी लेने में लगे हैं।
2021 में भी हुआ था हादसा
गांव के लोगों का कहना है कि साल 2021 में नमस्ते बिहार कंपनी की इसी बस नंबर (UP95T 4720) का एक्सीडेंट हुआ था। इसमें फेनहारा के रहनेवाले ड्राइवर मुन्ना और खलासी की मौत हुई थी।
शिवहर के 2 की मौत, 6 घायल
_शिवहर के 2 लोगों की हादसे में मौत हुई है, जबकि 6 लोग घायल हैं। घायलों में तीन लोग एक ही परिवार के हैं। जिनकी मौत हुई है उनकी पहचान ब्लॉक रोड के रहनेवाले दीपक कुमार (27) और लालगढ़ छावनी के रहनेवाले शिवदयाल (28) के तौर पर हुई है।यहां के घायलों की पहचान मरौली निवासी मोहम्मद सद्दाम, धनहरा निवासी नीतू, जहांगीर के रहने वाले रजनीश, हिरम्मा के रहनेवाले लाल बाबू दास और उनके दो बेटे रामप्रवेश कुमार और भरत भूषण दास के तौर पर हुई है। इनमें रजनीश का एक हाथ कट गया है।_
टिकट किसी और बस का, बिठाया किसी और में
घायल भरत भूषण की बहन भारती कुमारी ने कहा कि मंगलवार को एक बजे सभी बस पर बैठे थे। हादसे के बाद भाई ने फोन कर जानकारी दी। शिवहर मेन टाउन से 3 किमी दूर फतहपुर गाछी से तीनों ने बस पकड़ी थी।तीनों का टिकट मां वैष्णो ट्रैवल में था। पर उस बस में सवारी पूरे नहीं हुए। इसलिए इन्हें नमस्ते भारत-बिहार बस में बैठा दिया गया। सुबह चार बजे घटना हुई। तब सभी लोग सो रहे थे।बताया जा रहा कि डबल डेकर बस नंबर (UP95 T 4720) हर दिन सीतामढ़ी से खुलती थी। लेकिन कल सीतामढ़ी में पैसेंजर नहीं होने की वजह से शिवहर से खुली थी।