पटना हाईकोर्ट के जस्टिस ने बुलडोजर से घर गिराए जाने पर सुनाई खड़ी खोटी।
कहा,थाना को किसने पावर दे दिया की किसी का घर तोड़े।
अक्सर देखा गया है कि जमीन मामले को लेकर प्रशासन द्वारा बुलडोजर से कार्रवाई की जाती है। हाल ही में बिहार पुलिस ने एक महिला के घर पर बुलडोजर से कार्रवाई की थी जिस पर पटना हाई कोर्ट में जस्टिस संदीप कुमार की बेंच में बिहार पुलिस और वकील दोनों की जमकर क्लास लगाई गई।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें जज पुलिस और वकील को जमकर खरी खोटी सुना रहे। वीडियो पटना हाई कोर्ट का बताया गया है जिसमें जज संदीप कुमार बिहार पुलिस और वकील को फटकार लगा रहे। जज कह रहे कि क्या यहां भी बुलडोजर चलने लगा? आप किसका प्रतिनिधित्व करते हैं। राज्य का या किसी निजी व्यक्ति का? तमाशा बना दिया है कि किसी का भी घर बुलडोजर से तोड़ देते हैं। जज ने ये भी कहा कि घूस लेकर जनता दरबार, पुलिस और सीओ मिलकर घर तुड़वा रहे हैं। अब सब अपनी पॉकेट से पांच-पांच लाख निकाल कर देंगे।
वीडियो में जज के बयान के मुताबिक घर को अवैध तरीके से बुलडोजर के जरिए तोड़ा गया है। गुस्से में जस्टिस संदीप कुमार ने कहा कि “अब यहां भी बुलडोजर चलने लगा। आखिर पुलिस स्टेशन को इतना पावर किसने दिया। ऐसा है तो कोर्ट पर भी बुलडोजर चला दीजिए। तमाशा बना दिया है कि किसी का घर बुलडोजर से तोड़ देंगे”।