Patna बिहार में जदयू और राजद की सरकार तो बन गई है लेकिन अब कुछ कुछ जगहों पर दूरी भी देखने को मिलने लगी है। कार्यक्रम बिहार विधान परिषद में आयोजित कार्यक्रम में ना तो डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिखे और ना ही आरजेडी कोटे के कोई मंत्री ही मौजूद रहे। जबकि जेडीयू के कई मंत्री और नेता इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे।
दूसरी खबर मुख्यमंत्री के द्वारा की गई समीक्षा बैठक के सामने आई है। बिहार में सूखे के हालात को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज समीक्षा बैठक की और इस दौरान ना तो बिहार के कृषि मंत्री दिखे और ना ही आपदा प्रबंधन मंत्री मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।
कृषि मंत्री आरजेडी से सुधाकर सिंह और आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज है लेकिन में सूखे को लेकर बिहार में पैदा हुए हालात की समीक्षा मुख्यमंत्री ने सिर्फ अधिकारियों के साथ बैठकर की।