अगर आपका मोबाइल फोन खो गया है यहां चोरी हो गया है और आप अपने मोबाइल फोन को ढूंढना चाहते हैं तो आप घर बैठे ही अपने मोबाइल की लोकेशन का पता कर सकते हैं| मैं जनता हु कि अगर फोन गूम हो जाये तो हमें कैसा महसूस होता है | पर घबराइए मत मैं आपके साथ इसका समाधान बता रहा हूं। हो सकता है इस से आपको काफी ज्यादा मदद मिले|
मैं आपके साथ कुछ ऐसे तरीके शेयर करूंगा जिससे कि आप अपने मोबाइल की लोकेशन खुद ही ट्रैक कर सकते हैं और यह तरीका गूगल के खुद के ही है इसमें आपको किसी भी प्रकार की गलत इंफॉर्मेशन शेयर नहीं कर रहा हूं| अगर आपका फोन एंड्राइड है तो उसके लिए आप या फिर Google Find My Device App की मदद ले सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से भी अपने मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते हैं|
अगर आप गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप की मदद लेते हैं तो सबसे पहले आप अपने फोन में एक ऐप को डाउनलोड करना होगा और उसे इंस्टॉल कर लेना होगा फिर अपनी Gmail ID और Password से उसे login करना होगा| पर याद रहे आपने वही Gmail ID और Password डालना है जो आपका चोरी हुए मोबाइल फोन में इस्तेमाल किया गया है| उसके बाद आपने ALLOW की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है क्योंकि जैसे ही आप login कर लेंगे तो आपसे एप्लीकेशन परमिशन मांगेगी और आपको ALLOW करना है| ALLOW करते ही आपकी अपने मोबाइल की लोकेशन दिखाई देने लगेगी पर इस बात का ध्यान रखना होगा कि जब आप अपने चोरी हुए मोबाइल की लोकेशन को ढूंढ रहे हैं तो उस फोन में एक तो इंटरनेट चल रहा होना चाहिए और साथ ही फोन की लोकेशन भी ऑन होनी चाहिए नहीं तो आप अपने फोन की लोकेशन को ऐप के जरिए ट्रैक नहीं कर पाओगे।
अगर आप दूसरे तरीके का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Website की मदद से भी मोबाइल नंबर की लोकेशन पता कर सकते हैं| उसके लिए आपको अपने desktop या laptop में google chrome को open करना होगा और उसमें एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर लिख कर search करना होगा| search करने के बाद आपके सिस्टम में Website खुल जाएगी जिस में आप ने अपना Gmail ID और Password को भरना होगा| जब आप अपने Gmail ID और Password
भर देते हैं तो आपके मोबाइल की लोकेशन दिखने लग जाएगी| इसमें भी पहले के जैसे ही रहेगा अगर आपके फोन की लोकेशन ON है और इंटरनेट चल रहा है तब ही यह वेबसाइट आपको आपके मोबाइल की लोकेशन के बारे में बताएगी| परंतु इस website में आपको ३ options भी मिलेंगे|
Play Sound
Lock
Erase
Play Sound के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल फोन की Ring बजने लग जाएगी|
Lock के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो मोबाइल फोन Lock हो जाएगा|
Erase के ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल का सारा डाटा डिलीट हो जाएगा।
इसके अलावा और भी काफी तरीके है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल की लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं| अगर आप उन तरीकों के बारे में डिटेल में जानना चाहते तो मैं आपके साथ एक वेबसाइट शेयर कर देता हूं जहां पर इन तरीकों के बारे में पूरी जानकारी दी गई है| उम्मीद करता हु कि आप भी इन तरीकों का इस्तेमाल करके यह जान सकोगे कि मोबाइल फ़ोन की लोकेशन कैसे पता करें| उम्मीद करता हु कि आपके लिए यह जानकारी लाभदायक सिद्ध होगी|