
छपरा में लगी भीषण आग, 13 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों में छाया मातम
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
छपरा । बिहार के सारण जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत देवरिया गांव में सोमवार को दोपहर के समय अचानक लगी भीषण आग से करीब 13 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और खेतों में खड़ी तैयार फसल को चंद मिनटों में निगल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक लाखों की फसल जलकर खाक हो चुकी थी।
इस अग्निकांड से कई किसान बुरी तरह प्रभावित हुए हैं, जिनमें चन्द्रमा पंडित, अजहर मियां और जयप्रकाश यादव प्रमुख रूप से शामिल हैं। अपनी मेहनत की फसल को जलते देख किसानों की आंखें नम हो गईं और गांव में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने तुरंत ही प्रखंड प्रशासन को घटना की सूचना दी। प्रशासन की ओर से पीड़ित किसानों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया गया है।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट या किसी जलते कचरे से लगी हो सकती है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
ग्रामीणों की मांग:
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपनी आजीविका दोबारा शुरू कर सकें।
इस हादसे ने एक बार फिर ग्रामीण इलाकों में आग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की जरूरत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।