चीन में कोरोना के बाद अब रहस्यमयी निमोनिया ने मचाई खलबली
बीजिंग और लियाओनिंग प्रांत के अस्पताल में भारी संख्या में बीमार बच्चों को भर्ती ,WHO ने चीन से मांगी जानकारी
चीन में कोरोना के बाद अब रहस्यमयी निमोनिया ने मचाई खलबली
वर्तमान भारत, सेंट्रल डेस्क
कोरोना महामारी के बाद अब चीन में एक रहस्यमयी निमोनिया के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों को चपेट में लेने वाली इस बीमारी को खतरनाक माना जा रहा है। इस बीमारी के चलते चीन में कई स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं।
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, 11 नवंबर से लेकर अब तक चीन में इस रहस्यमयी निमोनिया के 200 से अधिक मामले सामने आए हैं। इनमें से अधिकांश मामले बीजिंग और लियाओनिंग प्रांत में सामने आए हैं।
बीमार बच्चों को तेज बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ और सीने में दर्द जैसे लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कुछ मामलों में बच्चों की हालत इतनी गंभीर हो गई है कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि वे इस बीमारी के कारण का पता लगाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने इस बीमारी से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने की भी बात कही है।
इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चीन से इस रहस्यमयी निमोनिया के बारे में अधिक जानकारी मांगी है। WHO ने कहा है कि इस बीमारी के कारण का जल्द से जल्द पता लगाना और इससे बचाव के उपाय करना जरूरी है।
WHO के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम चीन से इस बीमारी के बारे में अधिक जानकारी मांग रहे हैं। हम यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि यह बीमारी क्या है और इसका प्रसार कैसे हो रहा है।”
चीन में इस रहस्यमयी निमोनिया के फैलने से दुनियाभर में चिंता बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह बीमारी कोरोना महामारी की तरह ही एक महामारी का रूप ले सकती है।