CIA ने बिहार के टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तार
CIA ने बिहार के टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों को किया गिरफ्तार
वर्तमान भारत, सेंट्रल डेस्क
अंबाला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार के टॉप-10 मोस्ट वांटेड अपराधियों में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश बिहार के सुबोध सिंह गैंग के प्रमुख सदस्य हैं और हरियाणा में भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।
अंबाला पुलिस के अनुसार, इन अपराधियों को अंबाला जीटी रोड स्थित हवेली के पास से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से अवैध पिस्टल, दो मैग्जीन और 7 जिंदा राउंड भी बरामद हुए हैं।
पकड़े गए बदमाशों की पहचान बिहार के गांव भरपुरा जिला सारण निवासी रोहित और अनु के तौर पर की गई है। इनके खिलाफ बिहार, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों ने अंबाला छावनी अंबाला मार्केट में मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस की शाखा में 4 अगस्त को हुई डकैती की वारदात को भी अंजाम दिया था। इस वारदात में बदमाशों ने 3 किलो सोना लूट लिया था।
इसके अलावा, इन अपराधियों ने पश्चिम बंगाल में 29 अगस्त को भी एक सोने की दुकान से साढ़े 4 किलो सोना लूट लिया था।
पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने इन अपराधियों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी और आखिरकार इन्हें गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस ने इन अपराधियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।