बिजली विभाग के बड़े बाबू 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार,गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
अप्रेंटिस प्रमाण पत्र के नाम पर ले रहे थे रुपये
बिजली विभाग के बड़े बाबू 5 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार,गोरखपुर की एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
वर्तमान भारत,सेंट्रल डेस्क
बरहज विद्युत खंड के बड़े बाबू उग्रसेन सिंह रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। गोरखपुर से आई एंटी करप्शन की टीम ने शुक्रवार को 5 हजार रुपये लेते हुए बड़े बाबू को रंगे हाथों पकड़ा है। वे अप्रेंटिस प्रमाण पत्र एवं स्नाइपेंड के नाम पर रिश्वत ले रहे थे।शिकायत पर एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम शुक्रवार की देर शाम बरहज के विद्युत वितरण खंड पहुंची। यहां बड़े बाबू उग्रसेन सिंह को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ लिया। बता दें कि अखिलेश निषाद ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत किया था। बताया था कि विद्युत विभाग के बड़े बाबू उग्रसेन सिंह अपरेंटिस प्रमाण पत्र एवं स्नाइपेंड के नाम पर जमकर रिश्वत लेते हैं। इसी सूचना पर टीम पहुंची थी। एंटी करप्शन प्रभारी निरीक्षक मनोहर यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिलेश निषाद की शिकायत पर संज्ञान लिया गया। विद्युत विभाग के बड़े बाबू उग्रसेन सिंह को रंगे हाथों पकड़ा गया है। वे अपरेंटिस प्रमाण पत्र एवं स्नाइपेंड देने के नाम पर 5 हजार रुपये ले रहे थे। इन्हें गिरफ्तार किया गया है। भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में विद्युत विभाग के बड़े बाबू अग्रसेन सिंह से भी पूछा गया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।