बिहार

प्रेमी-प्रेमिका कर रहे थे रोमांस, ग्रामीणों ने देखकर भागने लगे, पकड़ाये जाने पर लोगों ने………

प्रेमी-प्रेमिका कर रहे थे रोमांस, ग्रामीणों ने देखकर भागने लगे, पकड़ाये जाने पर लोगों ने………

वर्तमान भारत, राज्य डेस्क

अररिया के कुर्साकांटा प्रखंड मुख्यालय स्थित मरातीपुर अनंत मंदिर में अनंत चतुर्दशी व्रत को लेकर लगे मेला से शुक्रवार की संध्या प्रेम प्रसंग में भाग रहे प्रेमी जोड़ा को ग्रामीणों ने पकडऩे के बाद मन्दिर में शादी कराया। दोनों परिवार के आपसी सहमति से प्रेमी जोड़ा की शादी शनिवार को रामजानकी मंदिर में कराया गया।

जानकारी के अनुसार, दोनों प्रेमी प्रेमिका मेले में एक साथ घूम रहे थे। मौका मिलते ही दोनों रोमांस भी करते थे। जब मेले में आए लोगों की नजर इसपर पड़ी तो प्रेमी प्रेमिका डर के मारे भागने लगे। लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। सभी ने दोनों से स्‍वजनों के बारे में जानकारी दी। स्‍वजनों की सूचना दी  गई। फ‍िर ग्रामीणों ने दोनों को मंदिर बुलाकर, प्रेमी और प्रेमिका के स्‍वजनों से बातचीत कर, शादी करवा द‍िया।

मुखिया प्रतिनिधि अरव‍िंद कुमार मंडल ने बताया कि मरातीपुर वार्ड संख्या छह निवासी स्व पृथ्वीचंद मंडल की पुत्री किरण कुमारी व सिकटी थाना क्षेत्र के ग्राम आमगाछी के लतहा वार्ड संख्या सात निवासी लक्ष्मी मंडल का पुत्र सुबोध मंडल का पूर्व से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि ग्रामीणों को युवती के परिजनों से पता चला कि दोनों भाग कर शादी करने वाला है। इसलिए ग्रामीणों के द्वारा दोनों पक्ष के परिजनों को बुलाकर सर्वसम्मति से शादी का निर्णय कराने का निर्णय लिया गया।

मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि शादी के बाद प्रेमी जोड़े को उसका घर लतहा भेज दिया गया है। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि गणेश मंडल, उप सरपंच प्रतिनिधि मो वारिश, पूर्व समिति सदस्य श्याम मंडल, पूर्व सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद कुमार मंडल, राजकिशोर मंडल, राजेश मंडल, दीपक राही, अशोक कुमार मंडल, शंभू मंडल, दीपक मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।

इस प्रेम प्रसंग की यहां खूब चर्चा हो रही है। ग्रामीणों के कार्य की सराहना हो रही है। कहा जा रहा है प्रेमी प्रेमिका का मिलन हो गया। दोनों काफी खुश हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button