बिहार में चल रही सियासी उठापटक के बीच बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। पार्टीया सरकार बनाने के लिए कोई भी कसर छोड़ने को तैयार नही है। इसी कड़ी में आज बीजेपी हाईकमान ने अपने धुर विरोधी आरजेडी के चीफ लालू यादव के परिवार से बातचीत है। सूत्रों से ये जानकारी मिली है। बिहार में बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूटने के कयास लगाए जा रहे हैं. बीजेपी और नीतीश कुमार के बीच बढ़ती दूरियां क्या बिहार में नए गठबंधन की सरकार लाने वाली हैं, इसके कयास लगाए जाने लगे हैं।
बिहार में सभी की निगाहें अब सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी द्वारा अपने-अपने विधायकों की बुलाई गई मीटिंग पर हैं, जिससे बिहार में राजनीतिक परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच, आरजेडी ने अपने सभी विधायकों से कहा है कि अगले 3-4 दिन पटना में ही रहें। वहीं, ऐसा ही आदेश कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को दिया है कि पटना में उपस्थित रहे। ऐसे में आरजेडी को लेफ्ट के विधायकों का भी साथ मिल रहा है। लेकिन, बीजेपी आलाकमान की तरफ से लालू यादव की फैमिली को आए फोन ने सभी को चौंका दिया है।