अपराधियों ने व्यवसायी की हाजीपुर मे गोली मारकर कि हत्या
अपराधियों ने व्यवसायी की हाजीपुर मे गोली मारकर कि हत्या
वर्तमान भारत,स्टेट डेस्क
वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर में एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई है।नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित आरा मिल पर सो रहे 70 वर्षीय वृद्ध को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना रविवार की सुबह करीब तीन बजे की है। बताया जाता है कि शर्मा सिंह अपनी आरा मिल पर सोए हुए थे।
गोली मारे जाने के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के स्वजन का रोते-रोते बुरा हाल है। घटना की सूचना पर मौके पर आसपास के लोग जुट गए। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई पुलिस ने मौके से खोखा बरामद किया है।
पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में स्वजन ने बताया कि करीब 3:00 बजे दो बदमाश आए और गोली मारकर मौके से फरार हो गए। मृतक शर्मा सिंह राघोपुर थाना अंतर्गत फतेहपुर पंचायत के रहने वाले बताए गए हैं। पिछले कई वर्षो से वह हाजीपुर में रहकर आरा मशीन चलाते थे।