धर्मेंद्र को किस करने पर तब्बू ने लिए शबाना आजमी के मजे, बोलीं- ‘हिलाकर रखा दिया…’
धर्मेंद्र को किस करने पर तब्बू ने लिए शबाना आजमी के मजे, बोलीं- ‘हिलाकर रखा दिया…’
वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क
करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इस फिल्म में किए गए धर्मेंद्र और शबाना आजमी का किसिंग सीन भी काफी सुर्खियों में रहा था। अब एक्ट्रेस ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। साथ ही यह भी बताया है कि इसे लेकर तब्बू ने उनके खूब मजे लिए थे।
शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में कहा, “जब फिल्म रिलीज हुई तो तब्बू ने मुझसे कहा, ‘आपने तो इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। आपने 87 साल की उम्र में धर्मेंद्र को किस कर लिया।’ मैं हंस पड़ी। तब्बू मेरी भतीजी है। हम दोनों ही एक-दूसरे की खिंचाई करते रहते हैं।”
शबाना ने आगे कहा, “मैंने फिल्म के लिए किसिंग सीन करने के लिए करण जौहर का विश्वास किया था। मुझे लगा कि यह कहानी की मांग है। मुझे खुशी है कि दर्शकों ने इसे पसंद किया।”
शबाना आजमी ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में जया बच्चन के साथ मिलकर काम किया था। फिल्म में उनके अभिनय को काफी सराहा गया था। शबाना ने इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीता है।