सिवान शहर स्थित डीवीएम पब्लिक स्कूल के बच्चो ने योग शिविर का आयोजन कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाया।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर डीवीम पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के लिए एक घंटे का योग का अभ्यास सत्र आयोजित किया। मौके पर योग प्रशिक्षक मास्टर सोनू ने योग अभ्यास करवाया l इसमें कक्षा नर्सरी से दशवी तक के छात्र उपस्थित रहे । सभी बच्चों ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया l प्रधानाचार्य डा. अभिषेक शुक्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की ”योग एक ऐसी क्रिया है, जो व्यक्ति द्वारा स्वयं की जाती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है।” योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह वैदिक काल से जारी है और इस आधुनिक तकनीकी युग में भी काफी उपयोगी और प्रभावी साबित हुआ है। योग प्रशिक्षक मास्टर सोनू ने सभी को बैठे और खड़े स्थिति में कई योगिक आसन कराए। सत्र के अंत में सबों ने निश्चित रूप से खुद को तनाव मुक्त महसूस किया। विद्यालय की छात्राओं द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं का सुंदर प्रदर्शन किया l
इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भी बच्चो के योग करने में दिलचस्पी दिखाया।