भारतशिक्षा

सीकर में 46 हजार देंगे रीट परीक्षा : 38 केंद्रों पर होगी परीक्षा,जिला प्रशासन ने की पूर्ण तैयारियाँ

सीकर में 46 हजार देंगे रीट परीक्षा : 38 केंद्रों पर होगी परीक्षा,जिला प्रशासन ने की पूर्ण तैयारियाँ

वर्तमान भारत, स्टेट डेस्क

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार ने बताया कि जिले में रीट परीक्षा के लिए प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली है। परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी देने वाले कार्मिकों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। एरिया ऑफिसर और जोनल ऑफिसर लगातार केंद्रों पर विजिट भी कर रहे हैं।
एडीएम रतन कुमार ने बताया कि 23 जुलाई को परीक्षा में पहली पारी के लिए 24 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जबकि दूसरी पारी में 38 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी। बरसात के दौरान यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को परीक्षा से जुड़े अधिकारियों ने शहर का दौरा भी किया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामचंद्र पिलानिया ने बताया कि पहली पारी में परीक्षार्थी को प्रवेश प्रात: 8 बजे से प्रात:9 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी एवं ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को मोबाईल लाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को पहले दिन पहली पारी में 7850, दूसरी पारी में 12563 और 24 जुलाई को फर्स्ट पारी में 12541 और दूसरी पारी में 12551 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

बरसात के दौरान नवलगढ़ रोड के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थी पिपराली रोड से सूर्य नगर होते हुए झुंझुनू बायपास की तरफ से आ सकते हैं। वहीं बजाज रोड पर बनाए गए परीक्षा केंद्रों के परीक्षार्थी घंटाघर, स्टेशन रोड होते हुए परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सकते हैं। राधाकिशनपुरा परीक्षा केन्द्र पर आने वाले परीक्षार्थी झुंझुनूं बाईपास होकर केंद्र पर पहुंच सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button