सिवान रईस खान के तीन शूटर मुठभेड़ के बाद हुए गिरफ्तार।
रविवार सुबह की बड़ी खबर उत्तर प्रदेश लखनऊ से निकलकर आई जिसमे सिवान के खान ब्रदर्स के तीन शुटरो की मुठभेड़ यूपी पुलिस से हो गई। हालाकि तीनो शूटर पुलिस की गोली से जख्मी अवस्था में गिरफ्तार हो चुके है।
इस मामले का खुलासा करते हुए लखनऊ कैंट ईस्ट की डीएसपी प्राची सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनों शूटर रईस खान के आदमी हैं। पिछले दिनों वांटेड वीरेंद्र उर्फ गोरख ठाकुर हत्याकांड को इन्हीं लोगों द्वारा अंजाम दिया गया था। डीएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार के रईस खान के कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने के लिए जमा हुए है।
बता दें कि बिहार में एमएलसी चुनाव से ठीक पहले रईस खान पर एके 47 से हमला हुआ था । जिसमें वह बाल बाल बच गए थे। इस केस में सीवान के पूर्व सांसद दिवंगत मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब का नाम आया था। रईस खान ने एमएमसी चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी। जिसमें उन्हें शिकस्त का सामना करना पड़ा था। रईस खान के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं, फिलहाल वह जमानत पर हैं।