Siwan बिहार में शराब माफिया लगातार पुलिस पर हमलावर रुख अपना रहे है । बिहार के कई जिलों से ऐसी खबरे आ चुकी है। अब सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र से भी ऐसी खबर आ रही है। जहां शराब माफिया को पकड़ने गई पचरुखी पुलिस पर हमला हुआ है। शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब माफियाओं के परिवार वालों ने अचानक से हमला बोल दिया। घटना में पचरुखी थाना के थानेदार सहित कुल 5 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मामला जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मांद्रापाली गांव का है। जहां रविवार को शाम करीब 5 बजे शराब माफिया को पकड़ने गई पुलिस पर हमला बोल दिया गया । बता दें कि इस घटना में सभी जख्मी पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए पचरुखी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया है कि मांद्रापाली गांव निवासी सत्येंद्र यादव उर्फ छोटन यादव शराब का कारोबार करता है। इससे पूर्व भी उस पर शराब बेचने के तीन मामले दर्ज है। उसी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उसके गांव मांद्रापाली उसके घर पहुंची थी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही पुलिस की गाड़ी उसके दरवाजे के सामने पहुंची। इसी दौरान पुलिस को देखते ही लाठी-डंडा लेकर कई लोगों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस पर हमला करने में महिला भी शामिल थी। लोग छतों से ईंट पत्थर फेंकने लगे। थानेदार ने बताया कि जिन लोगों ने उनके ऊपर हमला किया। वह उसी शराब कारोबारी के परिवार के लोग थे। थानेदार ने बताया है कि शराब कारोबारियों ने उनके चौकीदार कमलदीप मांझी को बेरहमी से पीटा है।
फिलहाल पचरुखी थाना प्रशासन द्वारा fir दर्ज कर लिया गया है।