सिवान

सिवान में तेज रफ्तार का कहर,एक की मौत लगभग आठ घायल।

घटना पचरुखी थाना क्षेत्र का।

Siwan बड़ी खबर पचरुखी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां तेज रफ्तार ट्रक ने दो लोगो को रौद दिया है।बताया जा रहा है की एक ट्रक जो छपरा से सिवान के तरफ जा रही थी। जो पचरुखी पेट्रोल पंप के पास मजदूरी करने जा रहे दो लोगो को रौद दिया है। एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक का हालत नाजुक बताया जा रहा है। मृतक की पहचान गम्हरिया गांव निवासी शिवबचन राम उम्र लगभग 50 वर्ष के रूप की गई है। जबकि घायल जीबी नगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा गांव निवासी हरेंद्र मांझी बताए जा रहे है। हरेंद्र मांझी मांझी पचरुखी थाना क्षेत्र के बरियारपुर में रहकर राजमिस्त्री का काम करके परिवार का भरण पोषण करते थे। जबकि मृतक शिवबचन राम भी राजमिस्त्री का काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे।

घटना के बाद भागने के क्रम में एक ई रिक्शा और ट्रक को भी मारी टक्कर।

घटना के बाद चालक अपना संतुलन खो बैठा और घटना स्थल से भाग निकलने के लिए ट्रक को और तेज रफ्तार से चलाने लगा जिसके बाद वह रास्ते में आने वाली हर गाड़ियों में टक्कर मारता हुआ भाग रहा था। इसी क्रम में उन्होंने चांप गांव के समीप खड़ी एक ट्रक में जबकि एक ई रिक्शा में भी टक्कर मारी जिसमे सवार लगभग आठ लोग भी बुरी तरह से घायल हो गए है। जिन्हे बेहतर इलाज के लिए तुरंत सिवान रेफर कर दिया गया है। इनमे से कुछ की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button