दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़, पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो बदमाशों को दबोचा
दिल्ली के रोहिणी इलाके में मुठभेड़, पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े दो बदमाशों को दबोचा
वर्तमान भारत,सेंट्रल डेस्क
दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहिणी इलाके में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों अपराधी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़े हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के सूत्रों के मुताबिक, रोहिणी के सेक्टर 28 और 29 के इलाके में उन दोनों बदमाशों के होने की जानकारी मिली थी। उसके बाद एसीपी वेद प्रकाश और इंस्पेक्टर मोर्चाबंदी की। लेकिन उसी दौरान उन बदमाशों ने स्पेशल सेल की टीम के ऊपर फायरिंग कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल सेल की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। उसके बाद मुठभेड़ के दौरान उन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों का नाम संदीप और जतिन है। इनमें आरोपी संदीप मूल रूप से हरियाणा के झज्जर का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी जतिन पिछले कई सालों से दिल्ली के बाबा हरिदास नगर में रह रहा है।
स्पेशल सेल के मुताबिक ये दोनों बदमाश जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े हुए हैं और उसके गुर्गों सहित अन्य गैंगस्टर के साथ मिलकर कई बड़े अपराधिक मामलों को अंजाम दे चुका हैं। फिलहाल दोनों बदमाशों को औपचारिक तौर पर मेडिकल जांच लिए भेजा गया। जिसके दोनों से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम विस्तार से पूछताछ की जा रही है।