दिल्ली
दिल्ली में भूकंप के झटके,नेपाल में 6 मरे।
देर रात दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किए गए। देर रात 1 बजकर 58 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप से लोग एकदम दहशत में आ गए। भूकंप के झटके नोएडा और आसपास के शहरों में भी महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता 5.7 थी।
भूकंप की वजह से नेपाल में एक घर के गिरने की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है. भूकंप की तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल मापी गई. इससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप का केन्द्र पड़ोसी देश नेपाल रहा ।
भूकंप के झटके करीब 1 मिनट तक रुक-रुककर लगते रहे। दिल्ली-एनसीआर के अलावा यूपी-उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा और मध्य प्रदेश तक भूकंप के तेज झटके महसूस किए। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।