महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को बड़ी राहत देने की पहल के तहत नाटकीय घटनाक्रम के बाद सरकार में आई महाराष्ट्र के नवनियुक्त एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में पेट्रोल और डीजल के दाम कम कर दिए हैं. महाराष्ट्र में पेट्रोल की कीमत 5 रुपये कम हो गई है जबकि डीजल की कीमत में 3 रुपये की कटौती की गई है। महाराष्ट्र कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। माना जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से आम लोगों को बड़ी राहत पहुंचेगी। सरकार बनने के साथ ही एकनाथ शिंदे ने इस बात का इशारा कर दिया था कि आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम कम की जाएंगी।
वर्तमान में देखें तो मुंबई में पेट्रोल के दाम 111.35 रुपए प्रति लीटर है। अब 5 रुपये के कम होने के साथ ही इसकी कीमत 106.35 हो जाएगी। वहीं डीजल 97.28 रुपये लीटर है जो कि अब 94.28 में मिलेगा। आपको बता दें कि डेढ़ महीने पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी। उस वक्त केंद्र की ओर से पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 3 रुपये की एक्साइज ड्यूटी हटाई गई थी। तब आम लोगों को बड़ी राहत मिली थी। फिलहाल सरकार के इस फैसले के बाद छे हजार करोड़ रुपए का भोज आ सकता है।