दरौली: दरौली प्रखंड कार्यालय में सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामबरन प्रसाद द्वारा सभी पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकों के साथ एक विशेष सभा का आयोजन किया। इस सभा के माध्यम से किसानों की समस्याओं का निराकरण और पैक्स द्वारा मिलने वाले सभी तरह के लाभों के बारे में जागरूक किया गया । सभा की अध्यक्षता दरौली प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी रामबरन प्रसाद द्वारा स्वयं किया गया।
सभा का उद्देश्य पंचायत वार सभी अध्यक्ष व प्रबंधकों द्वारा अपने अपने पंचायत के किसानों को सहकारिता से मिलने वाले लाभो से अवगत कराना है ।
बताते चले की पूरे बिहार में पहली बार एक साथ 14 अगस्त 2022 को सभी पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन करना सुनिश्चित किया गया है। जिसमें पंचायत के एक तिहाई सदस्यों अर्थात किसानों की उपस्थिति अनिवार्य है । जिसमे कृषि कार्य में आने वाले कठिनाइयों का निराकरण कैसे किया जाए इन सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान रखते हुए चर्चा किया जाएगा|
दरौली में आयोजित इस सभा में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक दरौली व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री राज किशोर सिंह, अमरपुर पैक्स अध्यक्ष श्री राजकुमार कुशवाहा प्रमोद कुमार राय चकरी पैक्स अध्यक्ष श्री आनंद प्रकाश तिवारी प्रबंधक अखिलेश कुमार चौबे ,प्रबंधक श्री हृदयानंद पांडे, अखिलेश्वर राय ,विकास कुमार राय,
जोगिंदर भगत, संजय सिंह, हरे बहादुर सिंह, श्रद्धानंद सिंह ,बलिराम यादव इत्यादि दर्जनों लोग उपस्थित रहे|