बिहार में अब तेजी से फैलने लगा है कोरोना का संक्रमण, पॉजिटिविटी रेट में भी हो रहा इजाफा; बरतें सावधानी
बिहार में अब तेजी से फैलने लगा है कोरोना का संक्रमण, पॉजिटिविटी रेट में भी हो रहा इजाफा; बरतें सावधानी
वर्तमान भारत,स्टेट डेस्क
राज्य में कोरोना संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके साथ संक्रमण का दर भी खतरनाक स्तर से ऊपर जा रहा है। मंगलवार को 338 नए केस के बाद बुधवार को एक बार फिर प्रदेश में 309 नए संक्रमित मिले हैं। राजधानी पटना में भी संक्रमण के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को पटना में 137 केस मिले। राज्य में अब सक्रिय मामले बढ़कर 1389 हो गए हैं। ऐसे हाल में सावधानी बरतने की जरूरत है। मास्क का इस्तेमाल के साथ ही कोरोना से बचाव के नियमों पर ध्यान देने की जरूरत है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में राज्य में 136986 कोविड टेस्ट किए गए। इनमें पटना में 137, भागलपुर में 23, सुपौल और सहरसा में 14-14, जहानाबाद में 12, गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में 10-10, जबकि बेगूसराय में नौ नए कोविड संक्रमित मिले। राज्य में पटना जिला ही एक मात्र ऐसा है जहां सक्रिय मामले 766 पर पहुंच गए हैं। बक्सर, कैमूर, शेखपुरा, शिवहर में अब तक एक भी सक्रिय मामला नहीं है।
कोरोना संक्रमण दर बुधवार को बढ़कर 2.36 प्रतिशत हो गई, जबकि मंगलवार को यह 2.2 प्रतिशत थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन एक प्रतिशत या उससे अधिक संक्रमण दर को खतरनाक मानता है। बुधवार को जिले में कुल 5797 आशंकितों की जांच की गई और 177 की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इनमें से 15 फालोअप और 162 नए केस हैं। नए मामलों में 136 पटना और 26 अन्य जिलों के निवासी हैं। इसके साथ ही जिले में कुल उपचाराधीन मरीजों की संख्या 766 हो गई है। इनमें से 638 पटना और 128 अन्य जिलों के निवासी हैं। पटना के 638 मरीजों में से 630 होम आइसोलेशन में जबकि 8 अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज करा रहे हैं। वहीं अन्य जिलों के 115 होम आइसोलेशन में और 13 अस्पतालों में भर्ती हैं। जून से अबतक राजधानी के अस्पतालों में पटना के एक समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है।