बिहार में एक तरफ सावन की समाप्ति हो रही है वही साथ ही साथ लगभग भाजपा जदयू के सरकार की समाप्ति भी माना जा रहा है । बिहार के पल-पल बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव ने जो बैठक बुलाई है उसमें राजद के अलावा वाम दल के विधायकों को भी शामिल कराया गया है। जाहिर सी बात है इस बैठक के बहाने तेजस्वी अपनी ताकत को एकजुट कर एक ही स्थान पर रखने की कोशिश करेंगे। अगर सरकार में बदलाव होता है तो तेजस्वी अपने तमाम सहयोगियों के साथ फैसला ले सकते हैं।
तेजस्वी यादव ने जो बैठक बुलाई है, उसमें राजद के अलावा वाम दल के विधायक भी पहुंचे हैं। महागठबंधन के सभी विधायकों को एक जगह रखने की रणनीति बन चुकी है। इसी दिशा में तेजस्वी यादव ने 10 सर्कुलर आवाज पर जो बैठक बुलाई है उसमें महागठबंधन के विधायकों को भी न्योता दिया गया है। आने वाले सभी विधायकों को मोबाइल फोन अंदर लाने की मनाही है, जिससे कोई भी बात बाहर लीक नहीं हो सके।