PET में अब तक 24 सॉल्वर पकड़े गए:STF अलर्ट
वर्तमान भारत,सेंट्रल डेस्क
यूपी में PET परीक्षा रविवार को दूसरे दिन सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। करीब 18 लाख कैंडिडेट्स एग्जाम में बैठे हैं। UP में 1899 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। दोपहर 12 बजे तक पहली पाली की परीक्षा होगी। एग्जाम सेंटर पर रात में ही कैंडिडेट्स निकल लिए। रविवार रात और सोमवार की सुबह रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भारी भीड़ उमड़ी। ट्रेन आती देख लोग बैठने की जद्दोजहद शुरू कर देते। जैसे ही कानपुर, झांसी, वाराणसी में रेलवे स्टेशन की बात करें तो प्लेटफॉर्म पर ट्रेन धीमी होते ही धक्का-मुक्की शुरू हो गई। लड़कियां भी भीड़ में किसी तरह बैठने की जद्दोजहद करती दिखीं।लोगों का कहना था कि सरकार को सेंटर तक कैंडिडेट्स को पहुंचाने के लिए उचित व्यवस्था करानी थी। ट्रेन और बसों को ज्यादा से ज्यादा एग्जाम वाले जिलों के लिए चलवाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसलिए आज छात्र पिस रहे हैं। बैठने के लिए जगह तक नहीं मिल रही है। आज दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी।शनिवार को पहले दिन और रविवार को दूसरे दिन की परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 24 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं। शनिवार को UP-STF ने जौनपुर से 2, लखनऊ से 4, कानपुर से 2 और मेरठ से 1 सॉल्वर को गिरफ्तार किया है। इस तरह कुल 8 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में मुंबई का इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सैफ भी शामिल है। यह सभी दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। STF से आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक अभ्यर्थी से 50 हजार रुपए लिए गए थे।शनिवार को पहले दिन हुई इस परीक्षा में पहली और दूसरी शिफ्ट में करीब 12.49 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। हालांकि कुल 18 लाख 79 हजार 106 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था। इस तरह 6 लाख 29 हजार 888 अभ्यर्थी एग्जाम में नहीं बैठे। कल छात्रों की भीड़ और अव्यवस्था के बाद कानपुर में अभ्यर्थियों के लिए तीन स्पेशल मेमो चलाई गई हैं।